- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आजकल चर्चाओं में है। इसका कारण यह है की वो पिछले कुछ दिनों ने से लंदन में है और वहां उन्होंने कैम्ब्रीज में चीन की तारीफ कर दी थी। इसके बाद अब उन्होंने नया मुद्दा यह छेड़ दिया है की भारतीय संसद में विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन बंद कर दिए जाते हैं। यह बात उन्होंने लंदन में हाउस ऑफ पार्लियामेंट में कही है।
जिसके बाद उनकी चारों तरफ चर्चा हो रही है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी नाराजगी जताई है। उपराष्ट्रपति ने राहुल का नाम लिए बिना कहा कि विदेशी धरती से यह कहना कि संसद में माइक बंद कर दिए जाते हैं, ये एक तरह से झूठ का प्रचार करना है और ये देश का अपमान करना है।
जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति धनखड़ एक बुक के विमोचन समारोह में पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसी ताकतों को बेनकाब करें और उन्हें विफल करें। वहीं, धनखड़ की टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा उपराष्ट्रपति सरकार के चीयरलीडर नहीं हो सकते।