Rahul Gandhi ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर साधा निशाना, कहा- अगर ये बयान किसी और देश में दिया जाता तो...

Hanuman | Wednesday, 15 Jan 2025 02:12:00 PM
Rahul Gandhi targeted RSS chief Mohan Bhagwat, said- if this statement was given in any other country then...

इंटरनेट डेस्क।  कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन समारोह में राहुल गांधी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संविधान को लेकर दिए बयान पर मोहन भागवत पर निशाना साधा है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस दौरान बोल दिया कि मुझे लगता है कि यह काफी प्रतीकात्मक है कि कल आरएसएस प्रमुख ने कहा कि भारत को 1947 में कभी स्वतंत्रता नहीं मिली। उन्होंने कहा कि सच्ची स्वतंत्रता तब मिली जब राम मंदिर का निर्माण हुआ। राहुल गांधी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर देशद्रोह का आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने आज कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन समारोह में बोल दिया कि मोहन भागवत ने देश को यह बताने की हिम्मत की कि वे स्वतंत्रता आंदोलन और संविधान के बारे में क्या सोचते हैं।

राहुल गांधी ने बोल दिया कि मोहन भागवत ने कल जो कहा वह देशद्रोह है, क्योंकि उन्होंने कहा कि हमारा संविधान अमान्य है। उन्होंने कहा कि यह कहना कि भारत को 1947 में स्वतंत्रता नहीं मिली, हर भारतीय का अपमान है। राहुल गांधी ने इस बयान को लेकर बोल दिया कि अगर ये बयान किसी और देश में दिया जाता तो भागवत को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की जाती। 

PC: divyahimachal 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.