नवादा में महादलितों के घरों में आग लगाने की घटना पर Rahul Gandhi का बड़ा बयान, कहा- प्रधानमंत्री का मौन ...

Samachar Jagat | Thursday, 19 Sep 2024 04:18:57 PM
Rahul Gandhi's big statement on the incident of setting fire to the houses of Mahadalits in Nawada

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अब बिहार के नवादा में महादलितों के घरों को नष्ट किए जाने को लेकर भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अब सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।

उन्होंने इस संबंध में आज ट्वीट किया कि नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज्यादा परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है। अपना घर-संपत्ति खो चुके इन दलित परिवारों की चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की सोई हुई सरकार को जगाने में कामयाब नहीं हो पाए।

भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं - भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं, ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाएं और प्रधानमंत्री का मौन इस बड़े षडय़ंत्र पर स्वीकृति की मोहर है। बिहार सरकार और राज्य पुलिस को इस शर्मनाक अपराध के सभी दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई कर और पीडि़त परिवारों का पुनर्वास करा कर उन्हें पूर्ण न्याय दिलाना चाहिए।

PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.