- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। संसद के बजट सत्र के दूसरा फेज चल रहा है और दो दिन से विपक्ष के हंगामें के कारण संसद में कोई काम नहीं हो सका है। दूसरा दिन भी विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया । एक ओर सत्ता पक्ष ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए गए भाषण पर जोरदार हंगामा किया और माफी की मांग की।
वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले में जेपीसी की मांग उठाई और कहा की राहुल गांधी की जगह सरकार को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए। राज्यसभा में पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के बयान का मुद्दा उठाया। सत्ता पक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग पर अड़ा रहा।
वहीं विपक्ष की तरफ से लगातार जेपीसी जांच की मांग उठाई गई। हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 2 बजे तक और फिर बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।