Rahul Gandhi: मणिपुर मामले में बीजेपी पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, हिंसा को तुरंत रोकने की मांग

Shivkishore | Monday, 14 Aug 2023 08:11:52 AM
Rahul Gandhi: Rahul Gandhi targets BJP in Manipur case, demands immediate stop of violence

इंटरनेट डेस्क। राहुल गांधी संसद की सदस्यता मिल जाने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहे है। इस दौरान वो केरल के कोझिकोड भी गए और वहां कार्यक्रम में शिरकत की। यहां उन्होंने कहा की मणिपुर में जो कुछ देखा, उससे वह पिछले कुछ महीनों से थोड़ा परेशान हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा इसे तुरंत रोकने की जरूरत है।

राहुल ने बात करते हुए कहा, यह ऐसा था जैसे एक व्यक्ति को दो टुकड़ों में तोड़ दिया गया हो। जैसे किसी ने संघ के पूरे राज्य को फाड़ दिया हो। राहुल इस मौके पर कहा की यह मेरे लिए एक सबक था कि जब आप किसी राज्य में विभाजन, घृणा और क्रोध की राजनीति करते हैं तो क्या होता है। 

इससे पहले भी राहुल गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में इसी तरह का भाषण दिया था। उस दौरान उन्होंने बीजेपी पर परिवारों को बांटने का आरोप लगाया था। आपको बता दें की हाल की मानसून सत्र के दौरान भी विपक्ष ने मणिपुर मामले में को सदन में उठाया लेकिन इस पर पीएम जवाब देने नहीं आए। आखिर में अविश्वास प्रस्ताव के बाद ही मोदी ने सदन में जवाब दिया। 

pc- abp news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.