Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश में बोले राहुल गांधी, मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकला हूं

Shivkishore | Saturday, 11 Nov 2023 09:36:23 AM
Rahul Gandhi: Rahul Gandhi said in Madhya Pradesh, I have set out to open a shop of love in the market of hatred.

इंटरनेट डेस्क। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है और ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार चुनाव प्रचार करने में जुटे है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मध्य प्रदेश में लगातार चुनाव प्रचार में बिजी है। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रदेश के सतना और बड़वानी जिले में जनसभाओं को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि यह दो-तीन लोगों का हिंदुस्तान नहीं है और हमें बदलाव लाकर इसे सभी का हिंदुस्तान बनाना है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकला हूं।

राहुल गांधी ने इसके साथ ही बड़वानी जिले के राजपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अंबानी अडानी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जातीय जनगणना से घबराती है, लेकिन हम मध्य प्रदेश और केंद्र में सरकार बनाने के बाद जातीय जनगणना कराएंगे।

pc- business-standard.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.