- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी के मानहानी मामले में सूरत सेशन कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर अब गुजरात हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले पर दूसरे न्यायमूर्ति हेमंत एम प्रच्छक सुनवाई करेंगे। इस मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होनी है।
आपकां बता दें की सूरत कोर्ट ने मोदी उपनाम को लेकर मानहानि मामले में उन्हें जमानत देते हुए 20 अप्रैल को सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। राहुल गांधी ने सूरत के सेशन कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
जानकारी के लिए आपकों बता दें की सूरत में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने 23 मार्च को मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। अदालत के फैसले के बाद संसद से राहुल गांधी सदस्यता को खत्म कर दिया गया था।
PC-Hindustan