- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अब केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से एक सवाल का जवाब मांगा है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर अपनी बात कही है। उन्होंने अब नौकरी को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अब ट्वीट किया कि कुछ दिनों पहले दिल्ली में एक सुखद बस यात्रा के अनुभव के साथ डीटीसी कर्मचारियों से संवाद कर उनके दिनचर्या और समस्याओं की जानकारी ली। न सामाजिक सुरक्षा, न स्थिर आय और न की स्थाई नौकरी - Contractual मजदूरी ने एक बड़ी जिम्मेदारी के काम को मजबूरी के मुकाम पर पहुंचा दिया है।
यात्रियों की सुरक्षा में निरंतर तैनात होमगाड्र्स 6 महीनों से वेतनहीन हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि जहां drivers और conductors अनिश्चितताओं के अंधेरों में जीने पर विवश हैं, वहीं यात्रियों की सुरक्षा में निरंतर तैनात होमगाड्र्स 6 महीनों से वेतनहीन हैं। इस उपेक्षा से त्रस्त, देश भर के सरकारी कर्मचारियों की तरह डीटीसी वर्कर्स भी लगातार निजीकरण के डर के साए में जी रहे हैं।
प्रतिदिन लाखों यात्रियों के सफर को सुगम बनाते हैं ये लोग
कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने इस संबंध में आगे कहा कि ये वो लोग हैं जो भारत को चलाते हैं, प्रतिदिन लाखों यात्रियों के सफर को सुगम बनाते हैं - मगर समर्पण के बदले उन्हें कुछ मिला है तो सिर्फ अन्याय। मांगें स्पष्ट हैं - समान काम, समान वेतन, पूरा न्याय। वो भारी मन और दुखी दिल से सरकार से पूछ रहे हैं, ‘हम नागरिक पक्के तो नौकरी कच्ची क्यों!’
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें