Rahul Gandhi ने लगाया गंभीर आरोप, कहा-चार जून के बाद होगा जनता से लूटी गई पाई-पाई का हिसाब

Hanuman | Wednesday, 22 May 2024 03:58:56 PM
Rahul Gandhi made serious allegations, said - after June 4, every penny looted from the public will be accounted for

इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान होने से पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक फिर से  अडानी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

अब राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर खबर शेयर कर ट्वीट किया कि भाजपा सरकार में भीषण कोयला घोटाला सामने आया है। वर्षों से चल रहे इस घोटाले के जरिए मोदी जी के प्रिय मित्र अडानी ने लो-ग्रेड कोयले को तीन गुने दाम पर बेच कर हजारों करोड़ रुपए लूटे हैं, जिसकी कीमत आम जनता ने बिजली का महंगा बिल भर कर अपनी जेब से चुकाई है।

क्या प्रधानमंत्री बताएंगे इस खुले भ्रष्टाचार पर ईडी, सीबीआई और आईटी को शांत रखने के लिए कितने टेंपो लगे? 4 जून के बाद इंडिया की सरकार इस महाघोटाले की जांच कर जनता से लूटी गई पाई-पाई का हिसाब करेगी।  आपको बात दें कि देश में अब दो चरणों के चुनाव होने बाकी है। इसके बाद चार जून को लोकसभा चुनाव का परिणाएगा।

PC: abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.