- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 23 जुलाई को लोकसभा में नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। इससे एक दिन पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं।
खबरों के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 22 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसानों से मुलाकात करेंगे। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को दिल्ली में किसानों की एमएसपी कानून लाने के लिए बैठक होगी। इसमें देशभर से 200 किसान नेता शामिल होंगे। डल्लेवाल ने इस दौरान ये भी बताया कि राहुल गांधी राष्ट्रीय दिल्ली में किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे।
खबरों की मानें तो बैठक में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर मानसून सत्र में एमएसपी कानून गारंटी की मांग मनवाने के लिए दवाब बनाने की बात की जाएगी। राहुल गांधी के इस कदम को मानसून सत्र को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें