- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्टपति महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर नमन किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को लेकर इस संबंध में ट्वीट किया कि बापू ने ही मुझे सिखाया है, जीना है तो डरे बिना जीना है। सत्य, प्रेम, करुणा और सौहार्द के रास्ते पर सबको जोड़ते हुए चलना है। गांधी जी एक व्यक्ति नहीं, जीने और सोचने का तरीका हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।
वहीं उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। शास्त्री जी की सादगी, सरलता, और देश के प्रति उनका अटूट समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। जय जवान, जय किसान के नारे के साथ, देशवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें