- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अब अब पीएम नरेन्द्र मोदी के एक बयान का समर्थन किया है। पीएम मोदी ने आज लोकसभा में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की सराहना करते हुए कहा था कि इस आयोजन से देश में एकता का संदेश मिला।
पीएम इस बयान का कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी समर्थन किया है। राहुल गांधी ने इस संबंध में कहा कि हम भी उनकी बात से कुछ हद तक सहमत हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बोल दिया कि हम पीएम मोदी की बात का समर्थन करते हैं, कुंभ हमारा इतिहास और संस्कृति है।
हालांकि इस नेता प्रतिपक्ष ने आज लोकसभा में ये भी बोल दिया कि हमारी एकमात्र शिकायत यह है कि पीएम ने कुंभ में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि नहीं दी। कांग्रेस सांसद ने संसद में बोल दिया कि महाकुंभ में गए युवा भी प्रधानमंत्री मोदी से एक और चीज चाहते हैं, वह है रोजगार।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें