- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अब गरीब और मेहनतकश वर्ग के लोगों को लेकर एक नया आंदोलन शुरू किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। राहुल गांधी ने इस संबंध में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने उन्होंने मोदी सरकार पर अपना पूरा ध्यान केवल गिने चुने पूंजीपतियों को ही और समृद्ध करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से बड़ी बात की है। उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार ने गरीब और मेहनतकश वर्ग से अपना मुंह मोड़ लिया है और उन्हें पूरी तरह से उनके हाल पर छोड़ दिया है। सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ गिने चुने पूंजीपतियों को ही और समृद्ध करने पर है।
हम मिलकर उन्हें न्याय और हक दिलाने के लिए मजबूती से आवाज उठाएं।
इस वजह से असमानता लगातार बढ़ती जा रही है और खून-पसीने से देश को सींचने वाले श्रमिकों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। वे तरह-तरह के अन्याय और अत्याचार झेलने को मजबूर हैं। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम मिलकर उन्हें न्याय और हक दिलाने के लिए मजबूती से आवाज उठाएं। इसी सोच के साथ हम #WhiteTshirtMovement की शुरुआत कर रहे हैं।
दिए हैं ये मोबाइल नंबर
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस संबंध में आगे लिखा कि मैं अपने युवा और मेहनतकश वर्ग के साथियों से अपील करता हूं कि वे इस आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। इस अभियान से जुडऩे के लिए उन्होंने एक लिंग whitetshirt.in/home/hin और मोबाइल नंबर 9999812024 भी दिए हैं।
PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें