- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर मीडिया की ओर से जारी किए गए लगभग सभी एक्जिट पोल्स गलत साबित हुए हैं। लगभग सभी एक्जिट पोल्स में भाजपा और एनडीए की बड़ी जीत दिखाई गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इंडिया गठबंधन ने भी एक्जिट पोल्स के उलट अच्छा परिणाम हासिल किया है। एक्जिट पोल्स्टर्स और चुनाव परिणाम के बाद स्टॉक मार्केट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इससे देश में लोगों को करोड़ो रुपए डूबे हैं।
अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस संबंध में जांच करवाने की मांग की है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, उनके लिए काम कर रहे एक्जिट पोल्स्टर्स और मित्र मीडिया ने मिलकर हिंदुस्तान के सबसे बड़े ‘स्टॉक मार्केट स्कैम’ की साजिश रची है। 5 करोड़ छोटे निवेशक परिवारों के 30 लाख करोड़ रु डूबे हैं। हम मांग करते हैं कि जेसीपी गठित कर इस ‘क्रिमिनल एक्ट’ की जांच की जाए।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें