- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय कुश्ती संघ के निलंबन के बाद अभी यह मुद्दा गर्म है। ऐसे में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुबह-सुबह हरियाणा के झज्जर के छारा गांव स्थित वीरेंद्र कुश्ती अकादमी पहुंच गए। यहां उन्होंने पहलवान बजरंग पुनिया से मुलाकात की और अकादमी मौजूद अन्य लोगों से से भी मिले।
आपको बता दें कि हाल ही में पुनिया ने भारतीय कुश्ती संघ में संपन्न हुए चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के अध्यक्ष पद पर चुने जाने के विरोध में प्रधानमंत्री के आवास के नजदीक में पद्मश्री पुरस्कार फुटपाथ पर रख दिया था। वहीं, साक्षी मलिक ने सन्यास का ऐलान कर दिया था।
इसके बाद माहौल को भांपकर भारतीय कुश्ती संघ का निलंबन कर दिया गया था। वहीं आपको बता दें कि स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार को अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार लौटाने का फैसला करते हुए मौजूदा हालात से निराश होने की बात कही। फोगाट ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में अपने फैसले की घोषणा की।
pc- jansatta
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।