Rahul Gandhi ने अग्निवीर योजना को लेकर फिर से उठाए सवाल, अब बोल दी है ये बात

Hanuman | Monday, 14 Oct 2024 08:50:44 AM
Rahul Gandhi again raised questions about Agniveer Yojana, now he has said this

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से अग्निवीर योजना को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अब नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीर की मौत को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं। 

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में अपनी बात कही है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब ट्वीट किया कि नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीर - गोहिल विश्वराजसिंह और सैफत शित - का निधन एक दर्दनाक घटना है। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। यह घटना एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है, जिनका जवाब देने में बीजेपी सरकार असफल रही है।

क्या गोहिल और सैफत के परिवारों को मिलेगा समय पर मुआवजा 
उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि क्या गोहिल और सैफत के परिवारों को समय पर मुआवजा मिलेगा, जो किसी अन्य जवान की शहादत के बराबर हो? - अग्निवीरों के परिवारों को पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ क्यों नहीं मिलेगा? जब दोनों ही सैनिकों की जिम्मेदारियां और बलिदान समान हैं, तो उनके शहादत के बाद यह भेदभाव क्यों? 

अग्निपथ योजना सेना के साथ अन्याय है और जवानों की शहादत का अपमान है
अग्निपथ योजना सेना के साथ अन्याय है और हमारे वीर जवानों की शहादत का अपमान है। प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को जवाब देना चाहिए कि क्यों एक सैनिक की जिंदगी दूसरे सैनिक से अधिक मूल्यवान है? आइए मिलकर इस अन्याय के खिलाफ खड़े हों। बीजेपी सरकार की ‘अग्निवीर’ योजना को हटाने के लिए, देश के युवाओं और सेना के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे ‘जय जवान’ आंदोलन से आज ही जुड़ें।

PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.