Rahul Gandhi ने फिर पीएम मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-कहां चली गई 56 इंच की छाती

Hanuman | Thursday, 10 Apr 2025 08:16:04 AM
Rahul Gandhi again made a big statement about PM Modi, said- where did his 56 inch chest go

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है। 

राहुल गांधी ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि कहां चली गई 56 इंच की छाती? अमेरिका का राष्ट्रपति टैरिफ थोपता है, मोदी जी चूं तक नहीं करते। आर्थिक तूफान आने वाला है, करोड़ों लोगों को नुकसान होगा - वे छुप कर बैठे हैं।

बांग्लादेश का प्रधानमंत्री भारत के खिलाफ उल्टा बोलता है, उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। जब इंदिरा गांधी जी से पूछा गया था Do you lean left or right? तब उन्होंने कहा था, ‘मैं न दाएं झुकती हूं, न बाएं - मैं हिंदुस्तान की प्रधानमंत्री हूं, सीधे खड़ी रहती हूं।’ लेकिन आज के प्रधानमंत्री सीधे मत्था टेक देते हैं।

बीजेपी दलितों को मंदिर में नहीं जाने देती है
इससे पहले राहुल गांधी ने राजस्थान के अलवर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर जाने के बाद भाजपा नेता द्वारा वहां पर गंगा जल छिडक़ने को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि बीजेपी दलितों को मंदिर में नहीं जाने देती है और अगर कोई चला जाए तो वे मंदिर को धुलवाते हैं - ये हमारा धर्म नहीं है।

हमारा धर्म वो है जो सबको इज़्जत देता है, हर व्यक्ति का आदर करता है। कांग्रेस और बीजेपी में यही फर्क है - हमारे दिलों में सबके लिए मोहब्बत और इज्जत है, जबकि उनके दिलों में सिर्फ नफरत। हम इस देश को नफरत का बाजार नहीं बनने देंगे- मोहब्बत की दुकान खोल कर न्याय का हिंदुस्तान बनाएंगे।

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.