- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली की तरह पंजाब में भी प्रदेश के मुखिया और राज्यपाल के बीच खींचतान का खेल शुरू हो चुका है। दिल्ली में भी आप की सरकार है और पंजाब में भी। इस बीच पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करने की चेतावनी देने को लेकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की आलोचना की है।
आप के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा मणिपुर और हरियाणा में किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अपनी चिट्ठियों का जवाब नहीं दिए जाने से निराश होकर पुरोहित ने चेतावनी दी है कि, वह राज्य में संवैधानिक तंत्र के विफल होने की रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेज सकते हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सीएम भगवंत मान को कहा है की संविधान के अनुच्छेद 356 और भारतीय दंड संहिता की धारा 124 के तहत अंतिम निर्णय लें या मुख्यमंत्री उचित कदम उठाएं। पंजाब में आप के मुख्य प्रवक्ता कहा कि सीएम मान नीत सरकार संवैधानिक सीमाओं के भीतर काम कर रही है।
PC- Jagran