- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नीट परीक्षा को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अब नीट परीक्षा को लेकर बड़ी बात कही है। इस संबंध में प्रियंका गांधी ने एक्स के माध्यम से कहा कि नीट जैसी परीक्षाओं में लाखों बच्चे मेहनत से तैयारी करते हैं और अपनी जिंदगी के सबसे कीमती पल इस तैयारी में लगाते हैं।
पूरा परिवार इस प्रयास में अपनी श्रद्धा और शक्ति डालता है, लेकिन साल दर साल इन परीक्षाओं में पेपर लीक, रिजल्ट से जुड़ी गड़बडिय़ां सामने आई हैं। क्या परीक्षा कराने वाली एजेंसियों की जवाबदेही तय नहीं होनी चाहिए? क्या सरकार को लापरवाही वाला रवैया छोड़ परीक्षा प्रणाली पर गंभीरता से विचार नहीं करना चाहिए?
हम अपने युवा साथियों के सपनों को यूं बिखरते हुए नहीं देख सकते। उनकी मेहनत के साथ सिस्टम द्वारा किया जा रहा ये अन्याय रुकना चाहिए। सरकार को गंभीरता से इन गड़बडिय़ों को सुधारने के लिए कदम उठाने होंगे।
PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें