Prime Minister Modi शनिवार को बेंगलुरु में 36 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे

varsha | Wednesday, 03 May 2023 04:36:31 PM
Prime Minister Modi will hold a 36 kilometer long roadshow in Bengaluru on Saturday.

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह मई को यहां 36.6 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। बेंगलुरु सेंट्रल से लोकसभा सदस्य पी सी मोहन ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचार अभियान के तहत रोड शो शहर के 17 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा।मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक 10.1 किलोमीटर और शाम चार बजे से रात 1० बजे तक 26.5 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।

इससे पहले 29 अप्रैल को मोदी ने बेंगलुरु में 5.3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था, जो मगदी रोड, नीस रोड जंक्शन और सुमनहल्ली सहित शहर के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरा था।कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तहत मतदान 10 मई को होगा और नतीजे 13 मई को आएंगे। 

PC:Scroll.in



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.