- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री पिछले तीन दिन से कन्याकुमारी में ध्यान कर रहे है। ऐसे में विवेकानंद रॉक में प्रधानमंत्री मोदी का आज आखिरी दिन है, आज शाम तक वो यही रहेंगे। 30 मई को चुनावी भागदौड़ से फ्री होने के बाद पीएम मोदी 45 घंटों के लिए विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे हैं। जहां वो पूजा के करने के बाद ध्यान में लगे हैं।
बता दें की मोदी की यात्रा को लेकर कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। प्रधानमंत्री मोदी ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचने से पहले कन्याकुमारी स्थित मां भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। मां भगवती की पूजा अर्चना के बाद पीएम विवेकानंद रॉक में ध्यान लगाए हुए हैं।
वहीं धार्मिक विवेकानंद रॉक के धार्मिक मान्यताओं की बात करें तो यही वो स्थान है जहां पर भगवान शिव के लिए माता पार्वती ने एक पैर पर खड़े होकर प्रतिक्षा की थी। पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के माध्यम से देश की एकता का भी संदेश देना चाहते हैं।
pc- etv bharat