- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इस साल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावा के पहले कांग्रेस और भाजपा में पोस्टर वॉर शुरू हो चुका है। जहां बीजेपी ने ट्वीट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नए युग के रावण के तौर पर दिखाया है। तो अब इसके जवाब में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर जारी कर उन्हें कारोबारी अडानी की कठपुतली बता दिया है।
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को रावण बताए जाने के बाद कांग्रेस सड़कों पर उतर गई है और प्रदर्शन कर रही है। दोनों पार्टियों के बीच पोस्टर्स को लेकर यह तनातनी बुधवार को शुरू हुई। कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्टर शेयर कर पीएम मोदी को सबसे बड़ा झूठा बता दिया साथ ही एक अन्य पोस्टर में पीएम मोदी को जुमला ब्वॉय भी बताया गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने राहुल गांधी का एक पोस्टर ट्वीट किया और इस पोस्टर में राहुल गांधी को नए युग के रावण के रूप में दिखाया गया।
इसके बाद बीजेपी की इस हरकत पर कांग्रेस भड़क गई और उन्होंने इसे खतरनाक बताते हुए कहा कि रावण का पोस्टर स्पष्ट रूप से राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा उकसाने की नीयत से पोस्ट किया गया। इसके बााद अब दिल्ली से लेकर जयपुर तक और गुजरात से लेकर जम्मू और केरल तक कांग्रेस पार्टी सड़कों पर है।
pc- aaj tak