- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनते ही नरेन्द्र मोदी ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने शपथ लेने के दूसरे दिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 17वीं किस्त जारी होने की फाइल पर साइन कर दिए हैं। पीएम मोदी के इस कदम से जल्द ही देश के करोड़ों किसानों को 17वीं किस्त का लाभ मिलेगा।
खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार गठन ही पीएम किसान योजना की फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17वीं किस्त जारी करने की फाइल को पास कर दिया है। ऐसे में जल्द ही किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। खबरों की मानें तो देश के 9.3 करोड़ किसानों को 17वीं किस्त का लाभ मिलेगा। इस बार किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे।
तीसरे कार्यकाल के 100 दिन के काम की रुपरेखा तैयार
खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरे कार्यकाल के 100 दिन के काम की रुपरेखा तैयार कर ली है। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 17वीं किस्त जारी होने की फाइल पर साइन होने के बाद कहा कि किसानों के कल्याण को लेकर उनकी सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि हम किसानों के कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं। हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए काम करती रहेगी। देश में अब किसानों के लिए दो हजार रुपए की किस्त जारी होगी। इस योजना में किसानों को हर साल छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।
राजस्थान में किसानों को हर साल मिलेंगे आठ हजार रुपए
राजस्थान में इस योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल अब आठ हजार रुपए आएंगे। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने इस योजना में दो हजार रुपए का इजाफा किया है।
PC: modi livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें