- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों से पहले बिहार में भाजपा की नीतीश कुमार के साथ एक बार फिर से सरकार बन गई है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी भी एक लंबे समय के बाद बिहार का दौरा करने जा रहे है। बता दें की पीएम आज बिहार आएंगे, यहां औरंगाबाद बाइपास पर स्थित रतनुआ फॉर्म में पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यहां से लगभग 21 हजार 200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन होगा। चार बजे पीएम बेगूसराय के लिए रवाना होंगे। वहां एक लाख 62 हजार करोड़ की राष्ट्रव्यापी योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
इनमें से बिहार की 27 हजार करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री 189 करोड़ से स्थापित बरौनी रिफाइनरी की इंडजेट यूनिट और 9,512 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लि. की बरौनी यूनिट का लोकार्पण करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री लगभग 20 महीने बाद बिहार आ रहे हैं।
pc- ndtv.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।