- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मथुरा के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान यूपी के सीएम और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने उनका स्वागत किया।
पीएम ने इस दौरान संत मीराबाई पर डाक टिकट का विमोचन किया। 525वीं जयंती पर 525 रुपए का सिक्का भी जारी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, मैं देरी से आने के लिए क्षमा चाहता हूं। राजस्थान के चुनावी मैदान से भक्ति के स्थान पर आया हूं। यहां वही आता है जिसे श्रीकृष्ण बुलाते हैं।
मोदी ने कहां मैंने लालकिले के प्राचीर से एलान किया था मथुरा और ब्रज विकास की दौड़ में पीछे नहीं रहेंगे। भगवान के दर्शन और भी भव्य और दिव्य होंगे। पूरा क्षेत्र कान्हा की लीला से जुड़ा है।
pc- tv9