- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रायपुर में हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस की पूर्व सांसद सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों इशारों में कह दिया की ये सब को पता है की कांग्रेस का रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बेलगावी में एक सभा को संबोधित किया जहां उन्होंने कहा की कांग्रेस अधिवेशन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कर्नाटक को अपमानित किया गया है। उन्होंने कहा, “मैं मल्लिकार्जुन खरगे जी का बहुत सम्मान करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की अभी कांग्रेस का अधिवेशन चल रहा था, खरगे सबसे सीनियर हैं। धूप थी, लेकिन धूप में छतरी का सौभाग्य खरगे जी को नसीब नहीं हुआ और छाता किसी और के लिए लगा था।“ आपकों बता दें की सोनिया गांधी के लिए छाता लगा था और खरगे धूप में खड़े थे। ऐसे में मोदी ने कहा की इससे पता चलता है कि खरगे सिर्फ निमित्त कांग्रेस अध्यक्ष हैं और रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथ में है।