- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होने जा रहा है। लेकिन उसके पहले आज पीएम मोदी अयोध्या को बड़ी सौगाते देने जा रहे है। बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए हवाई अड्डे के साथ-साथ पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने अयोध्या पहुंचेंगे।
बता दें की मोदी इस दौरान वह 15,700 करोड़ रुपये की 46 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। उनको स्वागत के लिए शहर को फूलों से सजाया गया है। अयोध्या हवाई अड्डे को अब महर्षि वाल्मिकी अंतररार्ष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम कहा जाएगा। इसको 1,450 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया गया है।
वहीं अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को 240 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास किया गया है। यह एक तीन मंजिला सर्टिफाइड ग्रीन बिल्डिंग है, जहां पर लिफ्ट, एस्केलेटर, वेटिंग हॉल, क्लॉकरूम और फूड प्लाजा जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
pc- indiatoday.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।