- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा मार्च हो जाएगी और इसकी डेट भी आपको जल्द पता चल जाएगी। ऐसे में प्रधानमंत्री अब चुनावी दौरो में लग चुके है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार से तीन राज्यों के दौरे पर रहेंगे। वह दो दिवसीय इस दौरे के तहत केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जाएंगे।
बता दें की इस दौरान वह 24 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी हजारों करोड़ की सौगात देने के साथ ही पीएम किसान स्कीम योजना की 16वीं किश्त भी जारी करेंगे। इसके तहत किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपये डाले जाएंगे।
खबरों की माने तो नमो शेतकारी महासम्मान निधि के तहत लगभग 3,800 करोड़ रुपये की दूसरी और तीसरी किश्त भी जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले केरल का दौरा करेंगे। केरल के बाद पीएम मोदी तमिलनाडु जाएंगे। केरल और तमिलनाडु के बाद प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र जाएंगे।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।