PM Modi: प्रधानमंत्री ने पानी में डूबी श्रीकृष्ण की द्वारका नगरी के किए दर्शन, मोर पंख की भेंट

Shivkishore | Monday, 26 Feb 2024 08:43:41 AM
PM Modi: Prime Minister visited Shri Krishna's Dwarka city submerged in water, presented peacock feathers

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के दौरे पर रहे और इस दौरान उन्होंने प्रदेश को कई सौगाते देने का काम किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के द्वारका में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और इसके बाद उन्होंने गहरे समुंदर के भीतर जाकर आस्था की डुबकी लगाई।

मोदी के समुदंर के अंदर की डूबकी और द्वारका के दर्शन के वीडियो और फोटोज भी खूब वायरल हो रहे हैं। पीएम मोदी ने द्वारका के दर्शन के बाद इसे इतिहास और आध्यात्मिकता का अनुभव बताया। पीएम मोदी समुंदर में डूबी लगा द्वारका के गहरे पानी के भीतर गए और वहां प्रार्थना की। उन्होंने बताया कि इस अनुभव ने देश की आध्यात्मिक और ऐतिहासिक जड़ों के साथ एक दुर्लभ और गहरा संबंध प्रस्तुत किया है।

पीएम मोदी पानी के भीतर भगवान कृष्ण को अर्पण करने के लिए मोर पंख भी लेकर गए थे। जहां उन्होंने अंदर जाकर मोर पंख भी भेंट की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पानी में डूबी द्वारका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था। उन्हें आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्री कृष्ण सभी को आशीर्वाद दें।

pc- abp news

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।   



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.