- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के 58वें सम्मेलन को संबोधित किया। पीएम तीन दिन तक जयपुर में रूकरने बाद रविवार को दिल्ली लौट गए। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारत के पहले सौर मिशन आदित्य एल1 की सफलता को लेकर वैज्ञानिकों को सराहा तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने भारतीय नौसेना को भी बधाई दी।
सम्मेलन में पीएम मोदी ने नए आपराधिक कानूनों को लेकर भी बड़ी बात कही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि तीनों नए आपराधिक न्याय कानूनों को नागरिक प्रथम, गरिमा प्रथम, न्याय प्रथम की भावना से बनाया गया है और पुलिस को अब डंडे के बजाय डाटा के साथ काम करना होगा।
जयपुरम में पुलिस महानिदेशकों-पुलिस महानिरीक्षकों के 58वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने पुलिस से महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे कभी भी और कहीं भी निडर होकर काम कर सकें।
pc- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।