- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल हमेशा से सवाल उठाते रहे है। लेकिन अब सीएम केजरीवाल भाजपा नेताआ के निशाने पर आ गए है। जी हां मोदी की डिग्री मामले में गुजरात उच्च न्यायालय ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फैसला सुनाया है।
इस फैसले के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गुजरात यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर पीएम मोदी की डिजिटल डिग्री उपलब्ध है। बावजूद इसके अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे को उठाते हैं। आज पहली बार किसी मुख्यमंत्री पर कोर्ट ने जुर्माना लगाया है।
रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ झूठ फैलाने का आरोप लगाया। वहीं सीआईसी के आदेश के खिलाफ गुजरात विश्वविद्यालय की अपील को स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति ने केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।