- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं के लिए कई ऐसी योजनाए चला रहे है जो नौजवानों को आगे बढ़ने का मौका दे रही है। ऐसे में आज एक बार फिर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत लगभग 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन भी दिया।
उन्होंने कहा कि 16 मई 2014 को नौ साल पहले लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे, तब पूरे देश में जोश और उमंग की लहर थी। उन्होंने कहा की इन नौ वर्षों के दौरान सरकार ने रोजगार के कई नए अवसरों का निर्माण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 9 साल में बीजेपी सरकार के द्वारा किए गए कामों को गिनाया।
जानकारी के अनुसार देशभर में रोजगार मेला 45 स्थानों पर आयोजित किया गया। केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों, संघ शासित प्रदेशों में भर्तियों के नियुक्ति पत्र बांटे गये।
pc- mp breking news