- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव है और ऐसे में प्रधानमंत्री लगातार वहां के दौरे कर रहे है। इन दौरे के बीच तेलंगाना के सीएम केसीआर पीएम मोदी से दूरी बनाए हुए है। लेकिन पीएम है की चुटकी लेने से नहीं चूक रहे है। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निजामाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव एनडीए में शामिल होना चाहते थे।
पीएम मोदी ने कहा तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को भारतीय जनता पार्टी के कट्टर आलोचकों में से एक माना जाता है। वह पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होना चाहते थे, लेकिन मैंने उन्हें गठबंधन में शामिल होने से रोक दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि केसीआर जानते हैं कि उनकी भारत राष्ट्र समिति ने एनडीए में शामिल होने के लिए कई प्रयास किए है।
पीएम मोदी ने कहा, इन लोगों ने लोकतंत्र को लूटतंत्र बना दिया है। प्रजातंत्र को परिवार तंत्र बना दिया है, हैदराबाद के चुनाव के बाद वे दिल्ली मिलने आए और इतना प्यार दिखाया जो केसीआर के कैरेक्टर में ही नहीं है और कहने लगे कि आपके नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है।
pc- NDTV