- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को एक दिन के उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ में चीन सीमा पर मौजूद आदि कैलाश पर्वत और पार्वती ताल के दर्शन करेंगे और यहां ध्यान लगाएंगे। जानकारी के अनुसार पीएम का यह दौरा सुबह ही शुरू हो जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नरेंद्र मोदी देश के पहले पीएम हैं, जो उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर आदि कैलाश पर्वत के दर्शन करेंगे। पीएम जिस जगह से कैलाश पर्वत के दर्शन करेंगे, उसका नाम जोलिंगकोंग है।
दर्शन और ध्यान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पिथौरागढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें की उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की 18 हजार फीट ऊंची लिपुलेख पहाड़ियों से कैलाश पर्वत साफ दिखाई देता है। यहां से पर्वत की हवाई दूरी 50 किलोमीटर है।
pc- indianexpress.com