- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय दो दिवसीय दौरे पर भूटान में हैं और यहां कई समझौतों पर दोनों देशों के बीच में सहमति बनी है। वहीं दूसरी और रूस की राजधानी मॉस्को के पास क्रोकस सिटी हॉल में कॉन्सर्ट के दौरान आतंकवादी हमला हुआ हैं। आतंकवादियों ने लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में करीबन 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
गोलीबारी के बाद हॉल में धमाका भी हुआ, जिससे वहां आग लग गई। मॉस्को में हुए इस आतंकवादी हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आलोचना की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हम मॉस्को में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम ने आगे कहा हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ हैं। भारत इस दुख की घड़ी में रूस के साथ खड़ा है। बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।
pc- abp news
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें