- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात में है। मोदी मंगलवार को ही यहां पहुंच चुके थे। आज पीएम मोदी यहां पर अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह भारत मार्ट का शुभारंभ भी करेंगे। अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद का धन्यवाद भी किया और कहा कही उन्होंने बीएपीएस मंदिर के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराई है। दोनों पक्ष यह मानते हैं कि इस मंदिर के निर्माण से दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों में और मजबूती आएगी।
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी बुधवार को अबूधाबी में बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जो संयुक्त अरब अमीरात में पहला हिंदू मंदिर है। बीएपीएस हिंदू मंदिर करीब 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है।
pc- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।