PM Modi: अमेरिका और मिस्त्र की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी लौटे स्वदेश, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

Shivkishore | Monday, 26 Jun 2023 08:12:18 AM
PM Modi: Prime Minister Modi returned home after visiting America and Egypt, welcomed at the airport

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका और मिस्र की पांच दिवसीय यात्रा के पूर्ण होने के बाद रविवार देर रात स्वदेश लौट आए। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मोदी का स्वदेश वापसी पर हवाई अड्डे के बाहर जोरदार स्वागत किया। इसै मौके पर पीएम ने भी  कार्यकर्ताओं के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की।

पीएम मोदी के स्वगत के लिए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली से भाजपा के सांसद मीनाक्षी लेखी, गौतम गंभीर, हर्ष वर्धन, हंसराज हंस, मनोज तिवारी मौजूद रहे। बता दें की रात को करीब साढ़े बारह बजे पीएम मोदी का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा था।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो बीजेपी नेताओं ने बताया कि पीएम मोदी ने इस दौरान सभी का हालचाल लिया।  इसके अलावा पीएम मोदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूछा कि देश में क्या चल रहा है। इसपर जवाब देते हुए जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर चल रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। 

pc- abp news



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.