- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री देश के युवाओं के लिए कई ऐसी कई योजनाए ला रहे है और चला रहे है जिससे की बेरोजगारी को खत्म किया जा सके और उन्हें आगे बढ़ाया जा सके। इसी के तहत आज पीएम मोदी ने देश के लगभग 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ’रोजगार मेला’ के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 70,000 से अधिक कर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए। इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित भी किया।
उन्होंने इस दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, की राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ये रोजगार मेले भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं। आज एक बार फिर 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। उन्होंने आगे कहा मुझे खुशी है कि भाजपा के शासन वाली राज्य सरकारे भी लगातार इस तरह के रोजगार मेले आयोजित कर रही हैं।
PC- zee news