PM Modi: पीएम ने वीरभद्र मंदिर में की पूजा-अर्चना, भगवान राम से जुड़ा है ये मंदिर भी

Shivkishore | Wednesday, 17 Jan 2024 08:44:34 AM
PM Modi: PM worshiped in Virbhadra temple, this temple is also associated with Lord Ram.

इंटरनेट डेस्क। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, इस प्रतिष्ठा के साथ ही पीएम मोदी 11 दिनों का अनुष्ठान भी कर रहे है। ऐसे में इस समय वो भगवान राम से जुड़े मंदिरों में जा रहे है और पूजा पाठ करने में लगे है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी के वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने रंगनाथ रामायण के छंद भी सुने जो कि तेलुगु में है। 

बताते है की वीरभद्र को भगवान शिव का ही रूप माना गया है। वीरभद्र मंदिर 16वीं सदी में बनाया गया था जिसमें विजयनगर काल की वास्तुकला देखने को मिलती है। लेपाक्षी का रामायण में खास स्थान है। कहा जाता है कि लेपाक्षी वह जगह है जहां माता सीता का अपहरण कर रहे रावण को गंभीर रूप से घायल होने के बाद जटायु गिरे थे।

यहीं जटायु ने भगवान राम को यह बताया कि माता सीता को रावण दक्षिण की ओर लेकर गया था। इसके बाद भगवान राम ने उन्हें मोक्ष दिया था। पीएम मोदी वीरभद्र मंदिर ऐसे समय पहुंचे हैं जब 6 दिन बाद ही अयोध्या के रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इससे पहले प्रधानमंत्री 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं। 

pc- abp news

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.