- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर जा रहे है, इस दौरान वो कई देशों के समकक्षों से मिलेंगे। साथ ही वह जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन और ऑस्ट्रेलिया में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो जापान की अध्यक्षता में आयोतिज होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी 19 से 21 मई तक जापान के हिरोशिमा जाएंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधान मंत्री जी-7 सत्रों को भी संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन से अलग प्रतिभागी नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो जापान से प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी जाएंगे। पापुआ न्यू गिनी की किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी, जापानी प्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 22 से 24 मई तक सिडनी में रहेंगे।