- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अब यूएई के दौरे पर जा रहे है। आज से ये पीएम का दो दिवसीय दौरा होगा। पीएम यहां यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और कई मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को राजधानी अबु धाबी में देश के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे एक दिन के दौरे पर कतर रवाना होंगे। बता दें की 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनका 7वां यूएई दौरा है। वे पीएम के तौर पर पहली बार अगस्त 2015 में यूएई गए थे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अबू धाबी में मंगलवार को आयोजित जिस ’अहलान मोदी’ सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं। वहीं 14 फरवरी को अबू धाबी में बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था हिंदू मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे।
pc- jagran
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।