- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को यानी नवरात्रि में अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचेंगे। यहां वो वाराणसी में लगभग 1800 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण करेंगे। यहां पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
बताया जा रहा है की काशी में पीएम मोदी का स्वागत शंख की ध्वनि, ढोल-नगाड़े और गुलाब की पंखुड़ियों से होगा। शहर के चौराहों पर मंत्री, विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष पीएम का स्वागत करेंगे। इस मौके पर पीएम टीबी रोग से संबंधित सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। पीएम काशी को करीब 18 सौ करोड़ की सौगात देंगे।
इन सौगातों में नौ का शिलान्यास, नौ का लोकार्पण होगा। इस दौरान पीएम इंटरनेशल स्टेडियम, एटीसी टॉवर और रोपवे समेत कई सौगात काशी के लोगों को देंगे। पीएम मोदी की इस सभा में लगभग 50 हजार लोगों के जुटने की संभावना है। इसे भव्य बनाने के लिए कई सांसद और भाजपा नेता इसकी जिम्मेदारी संभाले हुए है।