- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी का 20 जून से दो देशों का दौरा शुरू होने जा रहा है। इन दो देशों में एक अमेरिका और दूसरा मिस्त्र है। अमेरिका में पीएम मोदी के स्वागत को लेकर भव्य तैयारिया की जा रही है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम 20 जून को अमेरिका के लिए रवाना होंगे।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम ‘भारत की विकास गाथा में प्रवासी भारतीयों की भूमिका’ पर केंद्रित होगा। 23 जून को वाशिंगटन में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर के प्रसिद्ध प्रांगण में ये समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी पूरे अमेरिका से आए भारतीय-अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित करेंगे।
आपको बता दें की यह कार्यक्रम, डायस्पोरा रिसेप्शन यूएस इंडियन कम्युनिटी फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। अमेरिका की यात्रा के बाद पीएम मोदी यहां से सीधे मिस्त्र की यात्रा पर जाएंगे जहा वो राष्ट्रपति के साथ मुलाकात करेंगे।
pc- theprint.in