- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहें। इस दौरान पीएम मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन किए और पार्वती ताल में बैठकर ध्यान लगाया। जिसके बाद वह गूंजी गांव पहुंचे। बता दें की यहां पीएम का बड़े जोर शोर से स्वागत किया गया। वहीं पीएम मोदी ने स्थानीय कलाकारों, भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ बातचीत की।
आदि कैलाश में पुजारी ने पीएम को टीका लगाया। इसके बाद पीएम ने मंदिर में शंख और डमरू बजाकर भगवान शिव की आराधना की। इसके बाद व्यू प्वाइंट से आदि कैलाश की भव्यता के दर्शन किए। उन्होंने यहां पर बनाए गए ध्यान स्थल से ध्यान भी लगाया।
वहीं दर्शन के बाद प्रधानमंत्री ने एक सभा को भी संबोधित किया और इस दौरान पीएम मोदी ने 4200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकर्पण के बाद पीएम ने पहाड़ के लोगों से जुड़ते हुए उनका उत्तराखंड से जुड़ाव का जिक्र किया।
pc- pyarahindustan.com