- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। नामांकन पत्र दाखिल हो रहे और राजनेता रैलिया करने में लगे हैं। ऐसे में भाजपा नेता और पीएम मोदी भी चुनावी सभा करने में लगे है। प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित किया है। बता दें की यहा 17 नवंबर को मतदान होना है।
पीएम ने बुधवार को यहां सबसे पहले दमोह में रैली को संबोधित किया। उसके बाद पीएम मोदी ने गुना में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी क्या होती है? वन रैंक वन पेंशन हमने इसे डंके की चोट पर लागू किया। कांग्रेस कहती है देश के साधन संसाधनों का पहला हक मुसलमानों का है और हम कहते है पहला हक गरीबों का है। सबसे बड़े लाभार्थी आदिवासी गरीब परिवार है।
pc- abp news