- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में बने पहले हिन्दू मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान बुधवार को गया। इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां मौजूद रहे और मंदिर का उद्घाटन किया। बता दें की यह विशाल मंदिर 27 एकड़ जमीन पर फैला है। जिसके भारतीय संस्कृति और संयुक्त अरब अमीरात की पहचान का अनूठा मिश्रण माना जा रहा है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में आयोजित वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने यूएई की तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया। समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने वहां लोकतंत्रिक सरकार चलाने का पाठ भी पढ़ाया।
बता दें की पीएम मोदी की खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा का केंद्र बिंदु बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन है, जो अबू धाबी का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण वर्ष 2019 में शुरू हुआ था जो अब जाकर पूरा हुआ है।
pc- india tv
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।