- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी देर रात से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर है। पीएम रात 9 बजे बाद वाराणसी पहुंचे और फिर उसके बाद अचानक अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सड़कों पर निकल पड़े. उनके साथ इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे। पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने रात के समय शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया।
बता दे की पीएम ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी वाराणसी पहुंचने पर रात 11 बजे सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, काशी में आकर शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया।
पीएम मोदी जिस वक्त सड़क पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ निरीक्षण में लगे हुए थे, उस वक्त आसपास रहने वाले लोगों को इस बारे में मालूम चल गया। लोगों को छतों पर चढ़कर पीएम मोदी का अभिवादन करते हुए देखा गया। इस दौरान लोगों ने हर-हर महादेव के नारे भी लगाए।
pc- twitter.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।