- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को महाराष्ट्र के दौरे पर रहे। यहां प्रधानमंत्री ने अहमदनगर जिले में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया साथ ही प्रदेश के लोगों को सौगाते भी दी। यहीं से उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और उन्हें निशाने पर लिया।
इस मौके पर पीएम मोदी ने किसानों के संबंधित मुद्दों पर बात करते हुए कहा की महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता केंद्र सरकार में कई वर्षों तक कृषि मंत्री रहे हैं, वैसे व्यक्तिगत रूप से मैं उनका सम्मान भी करता हूं लेकिन उन्होंने किसान के लिए क्या किया? सात साल के अपने कार्यकाल में उन्होंने देशभर के किसानों से सिर्फ, देशभर के किसानों से साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का एमएसपी पर अनाज खरीदा।
पीएम मोदी ने कहा, जब शरद पवार कृषि मंत्री थे तब किसानों को अपने पैसे के लिए भी बिचौलियों के भरोसे रहना पड़ता था। बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के निलवंडे बांध का जल पूजन कर नहर नेटवर्क का उद्घाटन किया और शिरडी में साईबाबा समाधि मंदिर में पूजा-अर्चना की।
pc- businesstoday.in