- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश के भोपाल दौरे पर रहे। यहां उन्होंने विपक्ष को भी खूब आड़े हाथों लिया। साथ ही उन्होंने तीन तलाक को लेकर फिर एक बार नया मसला छेड़ दिया। उन्होंने कहा तीन तलाक से इस्लाम का कोई संबंध नहीं है। इसकी वकालत करने वाले वोट बैंक के भूखे हैं।
साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा की कई लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भी भड़का रहे हैं। एक घर दो कानूनों से नहीं चल सकता। यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भाजपा भ्रम दूर करेगी। वहीं हाल ही में 23 जून को बिहार में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर भी उन्होंने निशाना साधा। उन्होंने कहा- इन सभी दलों के घोटालों को मिला दिया जाए, तो 20 लाख करोड़ के घोटाले हो जाए।
आपको बता दें की प्रधानमंत्री भोपाल में मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में इसी साल होने वाले विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने आए थे।
pc- zee business