- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के जवाब में कांग्रेस पर हमला बोला, इतना ही यहां भी उन्होंने लोकसभा की तरह ही हर मुद्दे पर कांग्रेस को निशाना बनाया। इस दौरान पीएम ने नेहरू, राहुल, ओबीसी, एससी-एसटी, आरक्षण समेत कई मुद्दों पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कांग्रेस के लिए युवराज और कमांडो जैसे शब्द भी इस्तेमाल किए। प्रधानमंत्री ने स्पीच की शुरुआत में कहा- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने मुझे 400 सीटों का आशीर्वाद दिया है। मैं भी प्रार्थना करता हूं कि आप 40 सीटे बचा पाएं। बता दें की ममता बनर्जी ने कहा था कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 40 सीटें भी नहीं बचा पाएगी।
इस दौरान पीएम ने राहुल गांधी के सरकारी कंपनियों के बंद होने के आरोपों पर कहा- कांग्रेस ने अपने युवराज को स्टार्टअप बनाकर दिया है। ना वो लिफ्ट हो रहा है और ना ही वो लॉन्च हो रहा है।
pc- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।